अपना ईमेल देखेंः एमडब्ल्यूसी कूरियर पत्रिका का प्रकाशन इस समय सिर्फ ईमेल के माध्यम से कर रहा है

“हम इस समय एक असामान्य समय में जी रहे हैं, परन्तु हमें पूरा भरोसा है कि यीशु मसीह हमारी आशा है, चाहे जीवन में हमें किसी भी परिस्थिति का सामना करना पड़े।” - सीज़र गार्सिया, एमडब्ल्यूसी जनरल सेक्रेटरी

संसार के लगभग सारे देशों में इस समय लागू लॉकडाऊन के चलते वैश्विक मंदी का वातावरण बना हुआ है और डाक सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं, जिसके कारण एमडब्ल्यूसी के अगुवों को कूरियर पत्रिका की छपाई न करने का एक कठिन निर्णय लेना पड़ा है, और अप्रेल 2020 अंक को ईमेल के द्वारा भेजा जा रहा है।

कूरियर का अप्रेल 2020 अंक, सार्वभौमिक संवाद (इक्यूमैनिकल डायलॉग) पर केन्द्रित है, और हमारी बेवसाइट  (Courier) (Courier Hindi) से डाऊनलोड किया जा सकता है।

इस अंक में मुख्य रूप से जनरल काँसिल द्वारा 2018 में अनुमोदित “ए थियोलॉजी ऑफ इन्टरचर्च हास्पिटलिटी एण्ड डिनोमिनेशनल आईडेन्टिटी” शीर्षक से एक शिक्षात्मक लेख; संसार भर से स्थानीय सार्वभौमिक सम्बन्धों के समाचार; कैरेबियाई क्षेत्र की एक ऐनाबैपटिस्ट कलीसिया और ग्लोबल सर्विस नेटवर्क (जीएएसएन) का परिचय; और विश्व सम्मेलन समाचार क्र. 3 शामिल है।

“हम अपने पाठकों के क्षमाप्रार्थी हैं कि हम इस अंक को आपकी रूचि के अनुरूप मुद्रित रूप में उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, अनेक पाठकों को इलेक्ट्रानिक कॉपी प्राप्त हो चुकी है, परन्तु अनेक पाठकों को मुद्रित प्रति की कमी खलेगी।”

यदि आप इलेक्ट्रानिक कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पते पर इमेल करेंः  Email

- मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस विज्ञप्ति