Welcome to our refreshed website! In its early stages, links may be broken, translations may be missing or other malfunctions may occur. Please let us know about any errors you encounter! Email info@mwc-cmm.org. Thank you for your patience.

युवा ऐनाबैपटिस्ट परमेश्वर में अपना उद्देश्य प्राप्त कर रहे हैं

कोलम्बिया के बगोटा की एक ऐनाबैपटिस्ट युवा लिलिया एर्नागुरेन कहती है, “यूहन्ना 17ः3 कहता है कि हमारा उद्देश्य परमेश्वर को जानना और परमेश्वर में पाए जाने वाले अनन्त जीवन का अनुभव करना है, जब हम यीशु के साथ रिश्ता जोड़ कर उस के साथ चलते हैं, तो उसकी शान्ति हमारे जीवन से बहते हुए दूसरों के साथ हमारे रिश्तों में पहुँच जाती है। यह आवश्यक है कि इसका आधार प्रेम हो।”

युवा जब अपने भविष्य की योजनाएं तैयार करते हैं तो वे “परमेश्वर के और अपने उद्देश्य” को जानने का प्रयास करते हैं। यंग ऐनाबैपटिस्ट (याब्स) ने इस मूल विषय को चुना और 14-21 जून 2020 तक अपनी पाँचवीं वार्षिक सहभागिता में इस पर मनन किया।

इस वर्ष, यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें उत्तर अमरीका, लैटिन अमरीका, और एशिया के एक दर्जन से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने एक दूसरे को अपना परिचय दिया, मिलकर अपने अपने घरों से गीत गाया, और फिर सहभागिता सप्ताह के लिए दिए गए स्थल 2 तीमुथियुस 1ः6-14 और मूलविषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

छत्तीसगढ़, भारत की आकांक्षा मिलाप ने कहा, “परमेश्वर का उद्देश्य यह है कि हम उसके प्रेम का सुसमाचार प्रत्येक व्यक्ति को बाँटे क्योंकि हमें सामर्थ और प्रेम की एक आत्मा भेंट की गई है। हम सुसमाचार का प्रचार कहीं भी कर सकते हैं. . . सेवकाई आराधना भवन तक सीमित नहीं है, परन्तु हर उस स्थान तक इसका विस्तार है जहाँ हम कार्य करने को जाते हैं।”

गोटेमाला की डोनाडिम वासकुज निर्धनता का सामना करते हुए एक डॉक्टर बनी। वे कहती हैं, “अब मैं ऐसी स्थिति में हूँ कि कठिन समयों में भी सेवा कर सकूं। कभी कभी, मैं तीमुथियुस के समान सोचती हूँ – मेरे पास पर्याप्त ज्ञान या उपकरण नहीं हैं। परन्तु इस पद के माध्यम से मैं मसीह में ढाढ़स प्राप्त करती हूँः मैं बिना किसी भय के सेवा करती हूँ।”

प्रत्येक वर्ष, याब्स द्वारा गीतों, प्रार्थनाओं, गवाहियों, और चर्चा के लिए प्रश्नों सहित युवाओं के लिए एक आराधना मार्गदर्शिका तैयार की जाती है कि वे इसका उपयोग व्यक्तिगत रूप से या याब्स सहभागिता सप्ताह (जून का तीसरा सप्ताह) के दौरान, या किसी भी सुविधाजनक समय में करते हुए इसमें भाग ले सकें।

याब्स सहभागिता सप्ताह की मार्गदर्शिका को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

लिंक Click here to read and use the YABs Fellowship Week materials.

यदि आपने अपनी कलीसिया द्वारा आयोजित याब्स सहभागिता सप्ताह में भाग लिया हो, तो कृपया हमें इसकी तस्वीर, गवाहियाँ, विडियो या चित्रकारी अवश्य भेजें।

फोटोः याब्स सहभागिता का स्क्रीनशाट

फोटोः याब्स सहभागिता का स्क्रीनशाट

2020 YABs Fellowship Week resource