Prayers of Gratitude and Intercession

MWC Prayer Network: Click here for more information about what the Prayer Network is and how to sign up. If you would like to share a prayer with us, please write to prayers@mwc-cmm.org.

जबकि संसार में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम चक्र अत्याधिक प्रभावित हो रहा है, आस्ट्रेलिया के  बहुत से क्षेत्र की झाड़ियों में लगी आग को वहाँ के लोग नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसी तरह से इण्डोनेशिया के कुछ नगरों में भी बाढ़ और अत्याधिक वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त है। दोनों ही देशों में, एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

मेनोनाइट वर्ल्ड काँफ्रेंस मसीह में सभी भाई बहनों के समक्ष यह प्रार्थना निवेदन रखता है कि ये प्राकृतिक आपदाएं शीघ्र ही नियंत्रित हो सकें, बेघर लोग शीघ्र अपने घरों में पहुँच सकें, और राहत कार्य में लगे हुए दल सुरक्षित रहते हुए बहुत से लोगों को बचा सके।

परमेश्वर की सृष्टि के भण्डारियों के रूप में, प्रार्थना करें कि पर्यावरण सम्बन्धी जोखिमों को कम करने के लिए सरकारें पर्यावरण का अधिक ध्यान रखने वाली नीतियाँ तैयार करें।

विश्वास और मसीही व्यवहार का पालन करने वाले एक विश्वव्यापी समुदाय के रूप में हम जाति, नस्ल, वर्ग, लिंग, और भाषाओं की सीमाओं को पार कर देते हैं। हम यह प्रयास करते हैं कि बुराई की ताकतों से समझौता किए बिना, दूसरों की सेवा करने के द्वारा परमेश्वर के अनुग्रह की गवाही देते हुए, सृष्टि की देखभाल करते हुए, और सब लोगों को प्रभु यीशु मसीह को उद्धारकर्ता और प्रभु के रूप में स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करते हुए अपना जीवन व्यतीत करें

— साझा विश्वास 7

16 जनवरी 2020

इरान के उच्च-सेनापति कस्साम सोलेमानी को मार डाले जाने के बाद इरान और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच बढ़ते हुए टकराव को देखा जा सकता है, आइये प्रार्थना करें कि दोनों ही सरकारें संयम से काम लें और शान्तिपूर्ण समाधान पर ध्यान केन्द्रित करे; वे “अपने ही हित की नहीं, वरन दूसरों के हित की भी चिन्ता करें” (फिलि. 2ः4)। 

प्रभु यीशु मसीह का आत्मा हमें सामर्थ प्रदान करता है कि हम अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परमेश्वर पर भरोसा रख सकें ताकि हम ऐसे मेल कराने वाले बने जो हिंसा का त्याग करते हैं, अपने शत्रुओं से प्रेम रखते हैं, न्याय का पीछा करते हैं, और जरुरतमंदों के साथ अपनी धन सम्पत्ति को बाँटते हैं —Shared Conviction 5

16 जनवरी 2020

Christmas card Isaiah 51 “हे मेरी प्रजा के लोगो, मेरी ओर ध्यान धरो; हे मेरे लोगो, कान लगाकर मेरी सुनो; क्योंकि मेरी ओर से व्यवस्था दी जाएगी, और मैं अपना नियम देश देश के लोगों की ज्योति होने के लिए स्थिर करूंगा। मेरा छुटकारा निकट है; मेरा उद्धार प्रगट हुआ है; मैं अपने भुजबल से देश देश के लोगों का न्याय करूंगा। द्वीप मेरी बाट जोहेंगे और मेरे भुजबल पर आशा रखेंगे” (यशायाह 51ः4-5)। यीशु में हमें मिलने वाले उद्धार के लिए परमेश्वर की स्तुति हो, जिसने परमेश्वर और लोगों के बीच की बाधा को पार किया ताकि हमें यह दिखाए कि किस प्रकार से न्याय का जीवन व्यतीत करना है। प्रभु हमारी सहायता करे कि इस क्रिसमस हम सारी बाधाओं को पार करते हुए, इस सुसमाचार को अपनी पड़ोसियों, मित्रों, और परिवार तक ले कर जाएं। 

12 दिसंबर 2019

अफ्रीका इन्टर मेनोनाइट मिशन से मिली जानकारी के अनुसार 22 नवम्बर 2019 को डी आर काँगों के न्डजोका पुंडा मेनोनाइट मिशन स्टेशन में मूसलाधार बारिश से अस्पताल, आराधना भवनों, और स्कूलों समेत 1600 भवनों को भारी क्षति पहुँची है जिसके कारण कारण 16 लोगों की मृत्यु हो गई, 57 लोग घायल हो गए। पुनर्निर्माण के प्रयासों के लिए प्रार्थना करें, प्रार्थना करें कि लोग इस सदमें से बाहर निकल सकें और साथ ही मेनोनाइट चर्च इन काँगों के लिए प्रार्थना करें जबकि यह कलीसिया इस परिस्थिति से निपटने में अपना योगदान देती है। 

11 नवंबर 2019

हाँग काँग में अभी भी अशांति कायम है। एमडब्ल्यूसी डीकन्स प्रतिनिधि मण्डल के लिए प्रार्थना करें जो दिसम्बर में इस स्थान का दौरा करने वाला है। प्रार्थना करें कि इन प्रतिनिधियों के माध्यम से वैश्विक ऐनाबैपटिस्ट परिवार की उपस्थिति हाँग काँग मेनोनाइट चर्च के लिए ढाढ़स का और शान्ति के राजकुमार की गवाही का कारण बनें। 

11 नवंबर 2019

 लैटिन अमरीकी लोग अपने अपने देशों में शान्ति के लिए तरस रहे हैं जहाँ अशांति और कष्ट लम्बे समय से कायम है। बोलेविया के लिए प्रार्थना करें जहाँ एक पदच्युत राष्ट्रपति ने अपने पीछे राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण निर्मित कर छोड़ा है। वेनेनजुएला के लिए प्रार्थना करें जो लगातार आर्थिक और राजनैतिक संकट का सामना कर रहा है। कोलम्बिया, गौटेमाला, हाँडरस, हैती और चिली के लोगों के लिए प्रार्थना करें, यहाँ पर भी लोग राजनैतिक समस्याओं और हिंसा का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रीय समस्याओं के मध्य, प्रभु एमडब्ल्यूसी की सदस्य कलीसियाओं की सहायता करे कि वे एक साथ मिलकर एक देह बने रहने की कलीसियाओं को यीशु की बुलाहट पर कान लगाएं, और हमारी विभिन्नताओं को तुच्छ न जाने, बल्कि उन्हें परमेश्वर के द्वारा सृजित विविधता की अभिव्यक्तियाँ जान कर महत्व दें।  

 

11 नवंबर 2019

पृष्ठ